देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संगम हॉस्पिटल, बहराइच की ओर से समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर डॉ. त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि संगम हॉस्पिटल सदैव जनसेवा और मानव सेवा के उद्देश्य से कार्य करता आ रहा है, जहां मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी, सभी प्रकार के ऑपरेशन, पित्ताशय की पथरी का ऑपरेशन, दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी, हड्डियों का इलाज, डिलीवरी एवं जच्चा-बच्चा सेवा सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाता है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल परिवार द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
अंत में डॉ. त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश की एकता और अखंडता बनाए रखें तथा स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
🇮🇳 जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

