देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत जगतापुर के ग्राम प्रधान की ओर से समस्त देशवासियों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जगतापुर सदैव गांव के समग्र विकास, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों के सहयोग से गांव को विकास की नई दिशा देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
अंत में ग्राम प्रधान ने सभी ग्रामवासियों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, संविधान की मर्यादा का पालन करने तथा मजबूत व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
🇮🇳 जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

