मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने यहां पथराव कर दुकाने बंद करा दीं आरोपित गिरफ्तार
बढ़नी कस्बे में यहां तीन अक्टूबर की शाम को नौ साल की मासूम से दुष्कर्म होने पर गुस्सा हुए लोगों ने यहां पथराव किया। दुकानों को बंद करा दिया।लोगों की मांग है कि आरोपित को फांसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाये।आरोपित 60 वर्ष के निसार कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने यहां पथराव कर दुकाने बंद करा दीं आरोपित गिरफ्तार
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसओ को सोपा ज्ञापन
बढ़नी कस्बे में माहौल अचानक बिगड़ने लगा है एएसपी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है
People angry over the rape of an innocent girl pelted stones and closed shops; accused arrested.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Siddharthnagar : यूपी मे सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में यहां तीन अक्टूबर की शाम को नौ वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना होने पर,रविवार को गुस्साए हुए लोग सडक पर उतर गए और पथराव करते हुए दुकानों को बंद करा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपित को फांसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर चलाने जाने की मांग कर रहे थे।इस मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।इस बीच एक युवक ने पत्थर बाजी शुरू कर दी,और तलवार निकाल लिया। इससे मामला और खराब हो गया।पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया।एएसपी सिद्धार्थ ने कहा कि ज्ञापन देकर जब लोग वापस लौट रहे थे तो उन्होंने कुछ दुकानों को बंद कराने की कोशिश शुरू कर दी।पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में कर लिया है।वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने यहां पथराव कर दुकाने बंद करा दीं आरोपित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात
मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने,आपको बता दें कि तीन अक्टूबर की शाम को बढ़नी कस्बे के एक वार्ड में नौ साल की मासूम बच्ची से,वहीं के एक साठ वर्ष के निसार कुरैशी ने दुष्कर्म किया था। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया था।पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है।वहीं रविवार को इस घटना के विरोध में एक पक्ष सड़क पर उतर आया था।प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपित को फांसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया।
कस्बे में माहौल अचानक बिगड़ने लगा
बढ़नी कस्बे के माल गोदाम रोड पर राम जानकी मंदिर मार्ग,और बस स्टॉप,एवं चट्टी बाजार के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकाने बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया।वहीं गोला बाजार में एक दुकान खुली हुई देखकर उसको बंद कराने के लिए विरोध कर रहे लोगों से दुकानदार की बहस शुरू हो गई।इस पर दुकानदार के समर्थन में दूसरा पक्ष भी सड़क पर आ गया।
दोनों पक्ष के आमने-सामने होने पर यहां माहौल बिगड़ने लगा। इसी बीच कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर वाली गली में दुकानों को बंद करवा रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया।यहां एक युवक के हाथों में तलवार भी देखी गई।
यहां स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलने पर एसपी सिद्धार्थ और एसडीएम एवं तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच बाजार को बंद करवा रहे एक पक्ष के कुछ लोग एक घर की छत से पत्थरबाजी का आरोप लगाकर पथराव कर रहे लोगों को वहां से हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
इस पर मामला बिगड़ते हुए देखकर पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया।इस समय कस्बे में माहौल बिगड़ा हुआ बना है।चिन्हित किए गए संवेदनशील क्षेत्रों में भारी में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसओ को सोपा ज्ञापन
बढ़नी कस्बे में एक पक्ष के प्रदर्शनकरियों ने रविवार को मालगोदाम तिराहे पर पहुंचकर नारा लगाते हुए बढ़नी की बेटी को न्याय मिले मासूम से दुष्कर्म करने वाले को को फांसी की सजा दी जाये।यहां प्रदर्शनकारी यह नारए देर तक लगाते रहे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यहां ढेबरुआ के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील अग्रहरि,विनीत कमलापुरी,व्यापारी नेता प्रदीप कमलापुरी,गणेश अग्रहरि,अजय जायसवाल,सचिन गोयल,विजय पांडेय,मनोज गोयल,ध्रुव चतुर्वेदी, सहित दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा
सिद्धार्थनगर के एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि यहां बढ़नी कस्बे में 3 अक्टूबर की शाम को दुष्कर्म की घटना के होने पर उस मामले में केस दर्ज करके,आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इसी मामले में कुछ लोग आरोपित को फांसी की सजा देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए रविवार को प्रदर्शन कर रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोग ज्ञापन देने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो उन्होंने कुछ दुकानों को बंद करवाने की कोशिश शुरू कर दी।इसी बीच पुलिस ने वहां पहुँच कर हालात को नियंत्रित कर लिया। यहां कस्बे में शांति बनी हुई है।यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात
YOU MOST READ
1 गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को रेस्टोरेंट में बुला उस पर उड़ेला तेजाब प्रेमी शर्ट निकाल जान बचाकर भागा
2 साहब लूटी हुई नकदी लौटाने,और सरेंडर करने आया हूं आरोपी बोला।योगी पुलिस की हनक
3 नशीला पदार्थ पिलाकर सहेली और उसकी मां ने किशोरी को अगवा कर बेचा हुआ दुष्कर्म
4 इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली
5 यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन