पयागपुर (बहराइच)।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पयागपुर में राष्ट्रभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बलेंद्र प्रताप श्रीवास्तव (विपिन श्रीवास्तव) ने समस्त नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत पयागपुर निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है और स्वच्छता, पेयजल, सड़क, प्रकाश व्यवस्था तथा जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर के समग्र विकास के लिए प्रशासन और जनता के सहयोग से कार्य किया जा रहा है।
श्री बलेंद्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि नगरवासियों के विश्वास और सहयोग से पयागपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जाएगा।
अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, संविधान की गरिमा का सम्मान करने तथा मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
🇮🇳 जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

