50 लाख बीमा क्लेम पाने कार से कुचलकर बहू की हत्या राजमिस्त्री ने बेटे संग मिलकर कर दी

50 लाख का बीमा क्लेम बहू के जीवन पर भारी पड़ा। लखनऊ में करोड़पति बनने के लिए राजमिस्त्री ने बेटे संग मिलकर बहु को कार से कुचलकर उसकी हत्या करवा दी। सर्वेयर को जब संदेह हुआ तो चिनहट पुलिस ने एक बार फिर जांच शुरू कर दी। मंगलवार को हत्या में सम्मिलित तीनों आरोपी पकड़ लिए गए।

0 108

50 लाख बीमा क्लेम पाने कार से कुचलकर बहू की हत्या राजमिस्त्री ने बेटे संग मिलकर कर दी

The mason along with his son killed the daughter-in-law by crushing her with a car to get an insurance claim of Rs 50 lakh.Vishva Bharti Ayush Pandey UP Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में 50 लाख का बीमा क्लेम बहू के जीवन पर भारी पड़ा। लखनऊ में करोड़पति बनने के लिए राजमिस्त्री ने बेटे और साथियों संग मिलकर बहु को कार से कुचलकर उसकी हत्या करवा दी।50 लाख के बीमा क्लेम पाने को जब आरोपी ने इंश्योरेंस कंपनी में उसकी प्रक्रिया शुरू की।फिर सर्वेयर ने इसकी जांच शुरू की तो उन्हें पता चला कि डेढ़ साल में ही 10 लाख का लोन,छह वाहन फाइनेंस कराने की जानकारी मिली।इस पर सर्वेयर को संदेह हो गया।

50 लाख बीमा क्लेम पाने कार से कुचलकर बहू की हत्या राजमिस्त्री ने बेटे संग मिलकर कर दी

यह भी पढ़ें : 15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी

50 लाख बीमा क्लेम पाने कार से कुचलकर,आपको बता दें कि,इसके बाद चिनहट पुलिस ने एक बार फिर से जांच शुरू कर दी। मंगलवार को हत्या में सम्मिलित तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया।हत्या की साजिश रचने के आरोपी पिता पुत्र सहित तीनों लोग गायब हैं।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि,2021 में अयोध्या के रहने वाले राममिलन के पुत्र अभिषेक की शादी पूजा से हुई थी।डेढ़ साल पूरा होते ही 2023 मे 19 मई को पूजा की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थीं।एडीसीपी पंकज सिंह के अनुसार राममिलन ने बहू की हत्या का प्लान बना लिया था।

बहू की हत्या की साजिश रचने के बाद कुलदीप ने बहाना करके अपने परिचित से कार मांग ली। 2023 मे 19 मई को वह अभिषेक शुक्ला को साथ में लेकर पूजा के साथ निकल गया। मटियारी के निकट पहुंचने पर उसने पूजा को बहाने से कार से नीचे उतार दिया। इसी समय अभिषेक ने कार से पूजा को कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

डीसीपी ने जांच के बाद बताया कि,एक बार फिर जाँच शुरू करते हुए आरोपियों के सीडीआर को निकाला गया।जिस दिन घटना हुई यह सभी लोग फोन से एक दूसरे के संपर्क में थे।इन सभी की लोकेशन घटनास्थल के नजदीक पाई गईं।

डीसीपी ने बताया कि,बयान आपस में मिल नहीं रहे थे।एक दूसरे के बयानों में विरोधाभास था। पुलिस ने इसी के बाद संदेह के आधार पर, चिनहट के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप सिंह,एवं इंदिरानगर के दीपक वर्मा,और डालीगंज के अधिवक्ता आलोक निगम को पकड़ लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में कबूल कर लिया कि पूजा के बीमा के 10 लाख रुपए उन्होंने आपस में बांट लिए हैं।इसके बाद ससुर राममिलन,एवं पति अभिषेक,और कार से कुचल कर हत्या करने का आरोपित अभिषेक शुक्ला फरार हो गए हैं।जबकि आरोपियों के कब्जे से वाहन को बरामद कर लिया गया है।

डेढ़ साल के भीतर क्लेम मांगने पर शक हो गया

सर्वेयर को डेढ़ साल के भीतर ही क्लेम मांगने पर कुछ संदेह हुआ। छानबीन करने पर पूजा के नाम से 10 लाख के मुद्रा लोन,और छह वाहन फाइनेंस होने की जानकारी मिली। इसके बाद सर्वेयर ने अधिकारियों से कहा। कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने एक बार फिर जांच शुरू कर दी।

जांच करने पर पता चला कि,पूजा को कार से कुचलने में इंदिरा नगर का रहने वाला दीपक जेल गया था।जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,तो बाराबंकी मे मोहम्मदपुर खाला के कुलदीप,और अधिवक्ता आलोक निगम की जानकारी मिली।बहू के इंश्योरेंस पॉलिसी का क्लेम लेने के लिए ससुर ने अधिवक्ता आलोक निगम की सहायता से इंश्योरेंस कंपनी में उसकी प्रक्रिया शुरू की थी।

महिला की शादी होने का परिवार को नहीं था पता

राजमिस्त्री राममिलन अयोध्या का रहने वाला है। उसने बेटे अभिषेक की शादी अयोध्या की पूजा से करवाई थी।जबकि गांव में राममिलन ने लोगों को बता रखा था कि,पूजा लखनऊ में रहते हुए केयरटेकर का कार्य करती है।उसने पूजा की शादी कराने की बात छिपा ली थी।

यह भी पढ़ें : 15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी

YOU MOST READ 

1  सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता

2  ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र

3  बारिश-भूस्खलन से नेपाल में 205 की मौत सात तटबंध बिहार में टूटे कई गांव जलमग्न

4  छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग स्कूल के 14 छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए एक्शन होना तय 

5  सर्विस के समय एक लाख के मोबाइल के लालच में डिलीवरी ब्वॉय के टुकड़े-टुकड़े कर बैग में भरा 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More