दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसके व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान के लिए मैसेज भेज दुश्मनी खत्म करने और जीवन बचाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हवाले से पांच करोड मांगे गए हैं। मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान दुश्मनी खत्म करने और अपना जीवन बचाना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड रुपए देने होंगे।कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगा। इसे हल्के में ना लें। मुंबई पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी
Lawrence gang’s threat of Rs 5 crore to Salman to end enmity and save life.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : Maharashtra : Delhi Desk : Mumbai : महाराष्ट्र के मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान के लिए बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा एक मैसेज मिला है।उसमें कहा गया है कि अगर दुश्मनी खत्म करना और जीवन बचाना है तो सलमान खान को इसके लिए पांच करोड रुपए देने पड़ेंगे।मैसेज मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया है।इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हवाले से कहा गया है कि इसे हल्के में ना लें।अगर सलमान ने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी अधिक खराब होगा। मुंबई पुलिस ने मैसेज मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुश्मनी खत्म और जीवन बचाने की खातिर पांच करोड़ दो लॉरेंस गैंग की सलमान को धमकी
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया
सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कई धमकियां मिल चुकी है
अप्रैल माह से सलमान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं।इसे लेकर अभिनेता सलमान चार जून को मुंबई पुलिस के समक्ष एक बयान भी दर्ज करवा चुके हैं। इसमें लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के गुरुगों की सहायता से उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना को किया था। सलमान के अनुसार उन्हें और उनके पूरे परिवार के लोगों को मारने की योजना लॉरेंस गैंग बना रहा था।सलमान के दर्ज बयान के बाद मुंबई पुलिस ने चार्जसीट में यह दावा किया था कि लॉरेंस ने सलमान को जान से करने के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपए देकर लगाया था। इस गैंग ने सलमान को मारने की सुपारी 25 लाख रुपए में ली थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस गैंग का हाथ सामने आया था
अजीत पवार गुट के एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस घटना में पुलिस के मुताबिक उनकी हत्या तीन सूटरों ने मिलकर की थी।इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है।इसमें अब तक छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसएसपी वृंदा शुक्ला ने कर दिखाया सुरक्षा का भरोसा जगाया
YOU MOST READ
1 बहराइच में इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद ढेर्रे पर लौट रही जिंदगी यहां एक चौथाई दुकाने खुलीं
2 शेख हसीना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ 18 नवंबर तक उन्हें पेश करने का आदेश
3 नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया
4 आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाई जाएगी अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना
5 अमन व शांति के लिए पूर्व मंत्री यासर शाह और जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने अपील की