- श्रावस्ती एयरपोर्ट विस्तार में तीन गांवों की ज़मीन अधिग्रहित, नगर मजिस्ट्रेट ने किया स्थलीय निरीक्षण
- 27 फरवरी को अधिसूचना जारी, कटरा, खरगूपुर और विदुहनी गांव होंगे प्रभावित, सीमांकन और भू-स्वामियों की स्थिति की भी जांच के निर्देश
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस परियोजना के लिए तीन गांवों की ज़मीन अधिग्रहित की जा रही है। अधिग्रहण से पहले नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने खुद स्थलीय निरीक्षण किया और ज़मीन से जुड़े हर पहलू को बारीकी से देखा। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी इकौना समेत राजस्व और भूमि अधिग्रहण विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

शासन ने श्रावस्ती एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 27 फरवरी 2025 को धारा-11 के अंतर्गत अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार, ग्राम कटरा की 0.3690 हेक्टेयर, ग्राम खरगूपुर की 6.1996 हेक्टेयर और ग्राम विदुहनी की 2.1644 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। यानी कुल मिलाकर 8.7330 हेक्टेयर जमीन इस योजना के लिए ली जा रही है।
अभी तक अधिग्रहित जमीन पर नहीं लगे सीमा स्तम्भ
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने तीनों प्रभावित गांवों का दौरा कर गाटा नंबरवार निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन भूखंडों पर मकान या अन्य निर्माण पाए गए, उन्हें भी देखा गया। उन्होंने पाया कि अभी तक एयरपोर्ट निर्माण कंपनी द्वारा सीमांकन के लिए सीमा स्तंभ नहीं लगाए गए हैं।
भूमिहीन होने वाले किसानों की गहनता से हो जांच

इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि राजस्व विभाग की टीम बनाकर एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के साथ मिलकर सीमांकन कार्य पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन भूमिधरों की सारी ज़मीन अधिग्रहीत हो रही है और वे पूरी तरह भूमिहीन हो जाएंगे, उनके मामलों की गहनता से जांच की जाए, ताकि उन्हें योजना के अनुसार राहत और मुआवजा मिल सके।