छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा,पिटाई से एक छात्रा बेहोश
गोरखपुर के एक निजी स्कूल में छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर,वहां के लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा इतना भड़क उठा कि,उन्होंने छात्राओं के बाल खींचते हुए,उनको पीटना शुरू कर दिया। इससे उनमें से एक छात्रा बेहोश हो गई।इस मामले में बीएसए ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है।
छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा,पिटाई से एक छात्रा बेहोश
Ladies Principal got angry over students not tying two braids, one student became unconscious due to beatin.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Gorakhpur : यूपी में गोरखपुर के एक निजी स्कूल में छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर,वहां के लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा इतना भड़क उठा कि,उन्होंने कक्षा आठ की छात्राओं के बाल पकड़कर खींचते हुए उनको पीटना शुरू कर दिया। इससे वहां एक छात्रा बेहोश हो गई। इसकी चर्चा होने पर,बीएसए ने बीईओ से इसकी जानकारी लेकर प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया।इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल का गुस्सा,पिटाई से एक छात्रा बेहोश
यह भी पढ़ें : कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग तय होने से उस पर कार चढ़ा दी
छात्राओं के दो चोटी न बांधने पर भड़क उठा लेडीज प्रिंसिपल,गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोतीराम अड्डा की प्रधानाध्यापिका आभा दुबे ने,कक्षा आठ की छात्राओं के वहां दो चोटी बांध कर न आने पर, उनका गुस्सा इतना अधिक भड़क उठा कि उन्होंने छात्राओं की चोटी पकड़कर घसीटते हुए, उनकी इतनी अधिक पिटाई की,कि उनमें से एक छात्रा बेहोश हो गई।
इस मामले में जांच पर आए हुए बीईओ बीके राय ने,जब छात्राओं से प्रधानाध्यापिका के द्वारा की गई उनके साथ हुई अभद्रता पर पूछा,तो छात्राओं ने एक-एक करके अपने साथ हुई घटना की सारी जानकारी उन्हें दी। उन्होंने बीईओ को बताया कि,मैडम जैसे ही कक्षा में आती हैं।वह वहां छात्राओं की चोटी की जांच करने लगती हैं।उनके द्वारा चोटी की जांच करने पर दो छात्राएं दो चोटी बांध कर नहीं आई थीं। इस पर उन्होंने उनकी चोटी पकड़कर,उनको घसीटते हुए पिटाई की।ऐसा करते समय एक छात्रा वहां बेहोश हो गई।
उसके बेहोश होते ही वहां मौजूद अन्य छात्राएं जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगीं।इसके बाद सभी छात्राएं वहां से अपने घर चली गईं। पूरे मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी।फिर सभी अभिभावकों ने,ग्राम प्रधान राजू पासवान को अपने साथ लेकर विद्यालय पहुंच गए।सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने वहां पहुंचकर,दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।
बीएसए ने लेडीज प्रिंसिपल पर लिया सख्त एक्शन
बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध अब जांच पूरी हो गई है।उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों में दोष सिद्ध हो चुका है।इसीलिए प्रधानाध्यापिका की सेवा से उन्हें निलंबित करते हुए,उनको बीआरसी खोराबार से संबद्ध कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ कडाई से विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कहा मेरी नहीं वह किसी की नहीं प्रेमी छात्रा की शादी अलग तय होने से उस पर कार चढ़ा दी
YOU MOST READ
1 शरद ऋतु के गन्ना बुवाई के गुण ढंग की सीख गन्ना किसानों को किसान गोष्ठी में जगतार सिंह ने दी.
2 गर्भ ठहर गया तो प्रेमी ने गर्भपात कराने की कोशिश की भेद न खुले दसवीं की छात्रा की हत्या
3 कॉलेज में छुट्टी बाद निकलीं तीन छात्राएं गायब सीसीटीवी की मदद से उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस
4 घर से बाहर खींच कर युवक की चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी- गवाही का मामला
5 राहुल विनीत बनकर लड़कियों को फंसा रहे थे नौशाद और आमान लव जिहाद में पकड़े गए