- झारखंड रेलवे ने दिल्ली को पछाड़ जागृति ट्रॉफी जीती, वॉलीबॉल प्रेमियों को मिला यादगार मुकाबला
- धनबाद की टीम बनी 44वीं अखिल भारतीय जागृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता, टूर्नामेंट में दिखी पूर्वांचल की खेल प्रतिभा
सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर बढ़नी में खेली गई 44वीं अखिल भारतीय जागृति ट्रॉफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। झारखंड रेलवे धनबाद की टीम ने नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट के समापन समारोह में पूर्व सांसद भीष्म शंकर (कुशल) तिवारी ने पूर्वांचल की खेल प्रतिभा को सराहा और बेहतर खेल सुविधाओं की ज़रूरत पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें : अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी ने खाया ज़हर, प्रेमिका ने पी लिया पेट्रोल

फाइनल मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ मान, विनोद, रोहित कुमार और कप्तान सिंह (झारखंड रेलवे) तथा रजत चौधरी और आदित्य राणा (उत्तर रेलवे) जैसे दिग्गजों की मौजूदगी ने मैच को और भी रोमांचक बना दिया।
सेमीफाइनल मुकाबले
टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में नॉर्दर्न रेलवे ने यूपी पुलिस लखनऊ को तीन सेट में हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में झारखंड रेलवे ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को पांच सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-25, 25-18, 25-21, 22-25, 15-8 से मात दी।
सम्मान और पुरस्कार

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भीष्म शंकर (कुशल) तिवारी रहे, जिन्होंने पूर्वांचल में खेल और उद्योग की अपार संभावनाओं पर बात की और मिनी स्टेडियम की आवश्यकता को रेखांकित किया।
डॉ. मसूद खान, कांग्रेस नेता दिनेश सिंह और हारून रशीद खान समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजक मु. इब्राहिम, जुग्गीराम राही, अजय प्रताप गुप्त, विकास सिंह, मुन्नू अल्वी, शाकिर अली, शकील अहमद और जावेद अहमद की अहम भूमिका रही। संचालन निजाम अहमद ने किया।
यह भी पढ़ें : अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी ने खाया ज़हर, प्रेमिका ने पी लिया पेट्रोल