- फतेहपुर: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से हड़कंप
- किराए के कमरे में सर्विस रायफल से खुद को उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस
आयुष पाण्डेय : फतेहपुर : यूपी। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही महेंद्र पाल शहर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर इलाके में किराए के मकान में रहते थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सनातन धर्म की ताकत आस्था और पर्व-त्योहार: सीएम योगी
जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सिपाही महेंद्र पाल पुलिस लाइन में तैनात थे और ड्यूटी के बाद शादीपुर में किराए के मकान में रहते थे। शनिवार रात उन्होंने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी।
परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस उनके मोबाइल फोन और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
क्या हो सकती है आत्महत्या की वजह?
हालांकि, अभी तक सिपाही महेंद्र पाल की आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी संभावना है कि वह किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।
यह भी पढ़ें : सनातन धर्म की ताकत आस्था और पर्व-त्योहार: सीएम योगी