- एटा में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार: SHO की सतर्कता से हुआ खुलासा… देखें Video
- पत्नी की मित्र पर रौब झाड़ने वाला नकली अधिकारी सलाखों के पीछे
आयुष पाण्डेय : एटा :उत्तर प्रदेश। यूपी के एटा जिले में एक फर्जी IPS अधिकारी के क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को धमकाने का भंडाफोड़ हुआ है। यह मामला थाना जलेसर क्षेत्र का है, जहां SHO सुधीर कुमार राघव की सतर्कता से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की बात उजागर हुई। आरोपी हेमंत कुमार बुंदेला, खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
फर्जी IPS पत्नी की मित्र को दिखा रहा था रौब
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हेमंत कुमार बुंदेला की पत्नी की मित्र जेवा और उसके पति सलमान के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान, जेवा अपने पति को बार-बार धमकी देती थी कि उसका मित्र एक IPS अधिकारी है और वह सलमान को जेल भिजवा सकता है। यह सुनकर सलमान घबरा गया, लेकिन जब विवाद ज्यादा बढ़ा, तो हेमंत बुंदेला खुद सलमान को धमकाने के लिए सामने आ गया।
SHO को हुआ संदेह, पूछताछ में खुल गई पोल
जब यह मामला थाना जलेसर के SHO सुधीर कुमार राघव के संज्ञान में आया, तो उन्होंने आरोपी से बातचीत की। बातचीत के दौरान हेमंत की हरकतें संदिग्ध लगीं और उसके बयान भी विरोधाभासी थे। इससे SHO को शक हुआ कि मामला कुछ और है। उन्होंने गहराई से पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आरोपी की असलियत सामने आ गई।
जांच में पता चला कि हेमंत कुमार बुंदेला न तो IPS अधिकारी है और न ही उसका कोई संबंध पुलिस विभाग से है। वह सिर्फ लोगों को धोखा देने और रौब जमाने के लिए फर्जी अधिकारी बनकर क्षेत्र में घूम रहा था।
कब से कर रहा था धोखाधड़ी, पुलिस कर रही जांच
आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कितने समय से इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा था? क्या उसने इस फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके किसी और को ठगा है? साथ ही कहीं इस मामले में कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं है ? इसके लिए पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की किसी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, SHO की हो रही सराहना… देखें Video 👇
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोग इस घटना को लेकर आश्चर्यचकित हैं कि कोई व्यक्तिखुलेआम फर्जी IPS अधिकारी बनकर इस तरह से लोगों को डराने-धमकाने की हिम्मत कैसे कर सकता है।
वहीं, SHO सुधीर कुमार राघव की सतर्कता और सूझबूझ की खूब सराहना हो रही है। उनकी चौकसी के कारण यह मामला उजागर हुआ और एक फर्जी अधिकारी को पकड़ा जा सका।
फर्जी अफसरों से रहें सतर्क
यह मामला एक चेतावनी है कि आम लोगों को ऐसे फर्जी अधिकारियों से सतर्क रहना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति पुलिस या किसी सरकारी विभाग का अधिकारी होने का दावा करे और संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त हो, तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने भी जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।