नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया

बहराइच में मूर्ति विसर्जन संघर्ष मामले में यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है।मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हुए हैं।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। वहीं बहन ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया है।

0 622

नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया

Encounter of Sarfaraz and Talib while trying to escape to Nepal. Sister raised questions on the encounter.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Bahraich : यूपी के बहराइच में गुरुवार को मूर्ति विसर्जन संघर्ष मामले के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।इसमें दो आरोपियों को गोली लग गई है। सरफराज और फहीम गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। जिन्हे उपचार के लिए नानपारा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ इस एनकाउंटर पर बहन ने सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। यहां से लोगों की भीड़ को हटा दिया गया है।

नेपाल भागने की कोशिश में सरफराज और तालिब का एनकाउंटर बहन ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया

यह भी पढ़ें : शेख हसीना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ 18 नवंबर तक उन्हें पेश करने का आदेश

विशेष सूत्रों ने बताया कि पुलिस और आरोपियों के बीच नानपारा कोतवाली के बाईपास पर मुठभेड़ हुई है। एडीजी अमिताभ यश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बता दें कि बहराइच में मूर्ति विसर्जन पर महाराजगंज में हुए संघर्ष में रामगोपाल मिश्रा (24) वर्ष को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में अब्दुल हमीद एवं उनके दोनों बेटे सरफराज उर्फ रिंकू उर्फ सलमान और,फहीम के साथ मे राजा उर्फ़ ताहिर, मारूफ,व ननकऊ सहित चार अन्य अज्ञात पर हत्या सहित कई धाराओं में का केस दर्ज हुआ था।

यूपीएसटीएफ ने कल उसके पिता और भाइयों को उठा लिया था

बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने का आरोप लगा है।उसकी बेटी रुखसार ने कहा है कि बुधवार को चार बजे उसके पिता अब्दुल हमीद उसके दो भाई सरफराज और फहीम के साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया था।

जबकि उसके पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है।उनकी किसी भी थाने से कोई सूचना नहीं मिल रही है।उन्हें इस बात का डर है कि कहीं उनका एनकाउंटर कर उनकी हत्या न कर दी जाए।उन्हें बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की फरियाद की है।

पूरा मामला क्या है

बहराइच में महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार की शाम को डीजे पर गाना बजाने और नारा लगाने को लेकर हुए संघर्ष मे दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। इसकी वजह से दुर्गा प्रतिमा भी खंडित हो गई थी। इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोग रामगोपाल मिश्रा (24) को अपने घर के भीतर खींच ले गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

मूर्ति विसर्जन पर हुई इस घटना के बाद बहराइच जिले और अवध क्षेत्र में विरोध शुरू हो गया था।मूर्ति विसर्जन कमेटी के सदस्यों ने बहराइच सीतापुर हाईवे मार्ग पर चहलारी घाट पुल के निकट इकट्ठए होकर जाम लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था।इस मामले में बहराइच लखनऊ हाईवे पर भी जाम लगा दिया गया था। पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की तैनाती करके किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया है

यह भी पढ़ें : शेख हसीना के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ 18 नवंबर तक उन्हें पेश करने का आदेश

YOU MOST READ 

1  रील बनाने की शौक ने जेल पहुंचाया वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने धर दबोचा शौक का खुमार उतरा 

2  बहराइच : मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, युवक की मौत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

3  मूर्ति विसर्जन पर एक की मृत्यु से पूरा अवध क्षेत्र झुलस जाता डीएम व एसपी ने ऐसा होने से रोक दिया

4  22 करोड़ हड़पने वाले बिल्डर को ईडी ने गिरफ्तार किया,जांच में नहीं दे रहा था सहयोग 

5  बहराइच में इंटरनेट सेवा शुरू होने के बाद ढेर्रे पर लौट रही जिंदगी यहां एक चौथाई दुकाने खुलीं 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More