- बिहार में भूकंप: अलसुबह भूकंप के झटकों से दहशत, नेपाल में भारी तबाही
अक्षय लाल यादव : भारत: नेपाल। आज सुबह भारत और नेपाल की धरती भूकंप से हिल उठी। भारत के बिहार प्रान्त में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। सुबह 6:37 बजे के करीब पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, और अन्य जिलों में धरती हिलने लगी। भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई, जबकि इसका केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में था, जहां तीव्रता 7.1 दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : एटा में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार: SHO की सतर्कता से हुआ खुलासा… देखें Video

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर जमा हो गए। कई लोगों ने अपने घरों में पंखे, लटकती वस्तुएं, और पानी के बर्तनों में हलचल देखी, जिससे वे तुरंत बाहर निकल आए। सुपौल जिले के सिमराही निवासी अनिल भगत और सुजीत कुमार ने बताया कि वे घर में बिस्तर पर चाय पी रहे थे, तभी झटके महसूस हुए और छत का पंखा हिलते देखकर वे परिवार के साथ बाहर निकल गए।
मधुबनी और सीतामढ़ी में भी कंपन
मधुबनी जिले में भी सुबह करीब 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजनगर, बेनीपट्टी सहित कई स्थानों पर लोगों ने झटके महसूस किए। सीतामढ़ी में भी धरती हिलने से लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है।
बिहार में कोई बड़ा नुकसान नहीं, प्रशासन सतर्क
हालांकि, बिहार में अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से शांत रहने और किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
नेपाल में भारी तबाही, 50 से ज्यादा मौतें
नेपाल, चीन और तिब्बत में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है, जहां 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हैं। भूकंप से संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है, कई इमारतें ढहकर मलबे में तब्दील हो गई हैं।
बिहार में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग सतर्क हैं और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। भूकंप के बाद के झटकों की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : एटा में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार: SHO की सतर्कता से हुआ खुलासा… देखें Video