- दिल्ली: आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA कस्टडी में, मुंबई हमलों से जुड़े राज़ खुलने की उम्मीद
- पटियाला हाउस कोर्ट का बड़ा फैसला, NIA को 26/11 केस से जुड़े गहरे तारों की जांच के लिए मिली कस्टडी
नई दिल्ली। नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट से 20 दिन की हिरासत मांगी थी, ताकि राणा से पूछताछ कर आतंकी नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग निकाले जा सकें। माना जा रहा है कि राणा की गिरफ्तारी से 2008 के सबसे बड़े आतंकी हमले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : मर कर भी अमर हो गया चमक लाल: देहदान से 6 लोगों को मिली नई जिंदगी

26/11 मुंबई आतंकी हमले के एक बड़े आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के बाद अब उसकी जांच एजेंसियों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। पटियाला हाउस कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अर्जी पर फैसला सुनाते हुए राणा को 18 दिन की कस्टडी में भेज दिया है।
NIA ने कोर्ट में 20 दिन की हिरासत मांगी थी, ताकि राणा से गहन पूछताछ की जा सके और 26/11 के पीछे की साजिशों, उसके पाकिस्तानी कनेक्शन और भारत में मौजूद नेटवर्क का खुलासा हो सके। हालांकि कोर्ट ने 2 दिन कम करते हुए 18 दिन की हिरासत मंजूर की है।
जानिए कौन है तहव्वुर राणा?

भारत में पूँछतांछ पर खुल सकती हैं कई परतें
राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में लश्कर-ए-तैयबा, ISI और अन्य आतंकी संगठनों की भारत विरोधी साजिशों की जानकारी मिलेगी। NIA सूत्रों के मुताबिक, राणा के मोबाइल डाटा, ईमेल और पुराने दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
NIA का फोकस – पूरा नेटवर्क बेनकाब करना
एनआईए अब राणा से यह जानने की कोशिश कर रही है कि किन-किन भारतीय संपर्कों का इस्तेमाल कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना थी। इसके अलावा यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या भारत में अभी भी कोई स्लीपर सेल सक्रिय है।
यह भी पढ़ें : मर कर भी अमर हो गया चमक लाल: देहदान से 6 लोगों को मिली नई जिंदगी