अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर हुई सिपाही की मौत थाने के ठीक सामने हुई घटना
Constable died after being crushed by an uncontrolled truck, the incident happened right in front of the police station. Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Sitapur : सीतापुर में बुधवार की देर रात को थाने से ड्यूटी पूरी कर निकला सिपाही तेज स्पीड से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।इससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।
अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर हुई सिपाही की मौत थाने के ठीक सामने हुई घटना
यह भी पढ़ें : बेटी से पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास
अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर हुई सिपाही की मौत थाने के ठीक सामने हुई घटना। यूपी में सीतापुर के कमलापुर थाने में तैनात एक सिपाही स्पीड से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से कुचल गया।सिपाही अपनी ड्यूटी पूरी करके थाने से वापस जा रहा था।इसी बीच थाने के ठीक सामने सड़क पार करते हुए स्पीड से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। सिपाही सुल्तानपुर जनपद का मूलनिवासी बताया जाता है।
कमलापुर के थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाने में सुल्तानपुर जनपद का त्रिलोकीपुर के रहने वाले आरक्षी दीपांशु यादव की तैनाती हुई थी।बुधवार की देर रात 12 बजे के करीब वह ड्यूटी पूरी कर थाने से निकला था। उसकी थाने के ठीक सामने सड़क पार करते समय।तेज स्पीड से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से तत्काल मौत हो गई।परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : बेटी से पिता के दोस्त ने दुष्कर्म किया सबूत में वीडियो देने पर परिवार को हुआ विश्वास
YOU MUST READ
1 कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे
2 टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग
3 पत्नी के अपमान का बदला लेने पिता ने जिगर के टुकड़े को नदी की रेलिंग से पानी में फेंका
4 मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए
5 महसी में वन्य जीव भेड़िए के आतंक से।सीएम योगी बहुत चिंतित हैं-बहराइच में दोनों मंत्री बोले
6 पिस्तौल लेकर फीडर आ धमका सिपाही की फायरिंग खूब उत्पात मचाया रात में बिजली कटने से नाराज