हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही पुल सड़कें और मकान बहे 53 लापता स्कूल बंद

हिमाचल के कुल्लू के निरमंड ब्लॉक में दो जगहों पर कुल्लू के ही मलाणा,और मंडी जिले मे एक-एक जगह पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।स्कूल,अस्पताल,और कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

0 266

हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही  पुल सड़कें और मकान बहे 53 लापता स्कूल बंद

शासन ने एयरफोर्स और एनडीआरएफ को मदद के लिए तैयार रहने को कहा

“Cloud burst caused massive devastation in Himachal, bridges, roads and houses washed away, 53 missing, schools closed.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Himanchalpradesh : Shimla : हिमाचल के थलटूखोड़ में आधी रात बादल फटने से तबाही मच गई।कुल्लू के निरमंड ब्लॉक में दो जगहों पर कुल्लू के ही मलाणा और मंडी जिले मे एक-एक जगह पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं।स्कूल अस्पताल और कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। तीन स्थानों से 53 लोग गायब हैं।वहीं 35 को सुरक्षित बचाया गया है।डीसी ने आदेश जारी कर मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए हैं।

हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही पुल सड़कें और मकान बहे 53 लापता स्कूल बंद

यह भी पढ़ें : सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 घोषित छात्रों को एडमिशन के लिए क्या करना होगा जाने

हिमाचल में बादल फटने से हुई भारी तबाही मंडी के थलटूखोड़ में तेरंग और राजबन गांव में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही मची है। यहां तीन घर बह गए हैं।जबकि कई लोग लापता हैँ। लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चूका है।शाशन ने यहाँ लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ सहित कहीं अन्य टीमे भेजी हैं।

पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में अचानक बादल फटने से नौ लोग लापता हो गए हैं।जबकि एक शव बरामद कर लिया गया है।वहीं 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।मंडी के डीएम ने एयरफोर्स को जरूरतमंदों के रेस्क्यू के लिए तैयार रहने को कहा है।जिला प्रशासन ने एयरफोर्स को बताया है कि मदद की जरूरत होने पर सेवाएं ली जाएंगी।वहीं जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ को भी मदद के लिए तैयार रहने को कहा है।

रेस्क्यू टीमे डीसी अपूर्व देवगन के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों में पैदल ही जा रही हैं।स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में लगा हुआ है।सड़कें टूटी होने के कारण रेस्क्यू दल का घटनास्थल पर पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है।

जबकि शिमला कुल्लू सीमा पर बादल फटने से वहां भी भारी तबाही मची है। यहां अस्पताल, मकान,और स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।वहीं कई लोग लापता भी हुए हैं।रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।शासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी बचाव कार्य के लिए रवाना किया है।कुल्लू के निरमंड इलाके में बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ है।यहाँ 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : “सीयूईटी, यूजी रिजल्ट 2024 घोषित, छात्रों को एडमिशन के लिए, क्या करना होगा जाने।

YOU MUST READ 

1 कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई 

2 राहुल की गारंटी मोदी जी पर भारी 4 जून को केंद्र की सत्ता का परिवर्तन होने की प्रबल संभावना

3 12 प्रदेशों में बीजेपी के खिलाफ बह रही है चुनावी बयार गलत साबित हो सकते हैं सरकार समर्थित चुनावी सर्वेक्षण

4 डीएम और एसपी ने  बाढ़ से रतिया फॉर्म में फंसे 11 लोगों का कराया रेस्क्यू

5 लखीमपुर खीरी में हवाई सर्वे के बाद बाढ़ पीड़ितों से कहा किसी को भी बेघर नहीं रहने देंगे,-सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More