बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी 

गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया पर अपनी भड़ास निकाली। कहा भारतीय कुश्ती पूरी दुनिया में मशहूर थी। लेकिन अब वही कुश्ती अपने दुर्भाग्य के समय से गुजर रही है। बृजभूषण ने दिल्ली में प्रदर्शन में शामिल पहलवानों को आड़े हाथों लिया।

0 117

बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी

Brij Bhushan Sharan Singh got angry at Congress leader Bajrang Punia and said that Congress will bear the brunt of this.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow Desk : Gonda : यूपी के गोंडा में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया पर अपनी भड़ास निकाली।कहा भारतीय कुश्ती पूरी दुनिया में मशहूर थी लेकिन अब वही कुश्ती अपने दुर्भाग्य के समय से गुजर रही है।

बृजभूषण ने दिल्ली में प्रदर्शन में शामिल पहलवानों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा जब इन पहलवानों ने धरना दिया तो वह कहते थे कि वह तो कुश्ती को बचाने आए हैं। वहीं अब हाईकोर्ट में कुश्ती रोकने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है।उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया के द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हुई उनकी याचिका पर अपनी बात कही।

बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया पर भड़के कहा कांग्रेस इसका खामियाजा भुगतेगी

यह भी पढ़ें : प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव 

आज बर्बाद हो रही देश की कुश्ती

बृजभूषण शरण सिंह का साफ संकेत था कि इन पहलवानों ने ऐसा करके कुश्ती खेल रहे युवाओं की तरक्की को बाधा पहुंचा रहे हैं। पूर्व सांसद नवाबगंज के अपने विश्नोहरपुर के आवास पर पूर्व सांसद इस मामले पर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह लोग देश की कुश्ती को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। बजरंग पुनिया कांग्रेस के नेता बन गए हैं और देश की कुश्ती आज बर्बाद हो रही है।

बृजभूषण ने कहा कुश्ती में प्रतिभाग करने वाले बच्चे प्रमाण पत्र पा जाते हैं। कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा इससे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादयान ने कोर्ट में याचिका डाली थी।लेकिन वह कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में शामिल हुई और मेडल लेकर आ गई।उन्होंने बताया कि अब नेशनल कुश्ती होने वाली है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे प्रमाण पत्र पाते हैं। यह नौकरी में काम आता है। इसे रोकने के लिए अब एक याचिका दाखिल कर दी गई है।

बृजभूषण ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ ही यह प्रतियोगिता कराता है और इसके द्वारा ही खिलाड़ियों का चयन ट्रायल भी कराया जाता है। हाई कोर्ट ने नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन पर अभी तक रोक नहीं लगायी है। वहीं सुनवाई के लिए नई तारीख दी है।उन्होंने बताया कि दो वर्ष से कैंप नहीं लग पाया है।

पहलवानों से उनका अधिकार मत छीने

पूर्व सांसद ने बताया कि अगर लखनऊ में कैम्प नहीं चलाया जा सकता तो गुजरात,महाराष्ट्र, राजस्थान व मध्य प्रदेश में कैंप लगवाएं लेकिन यह लोग भविष्य में तैयार होने वाले पहलवानों से उनका अधिकार न छीने। उभरते हुए पहलवालों को आगे बढ़ने का मौका मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि कैंप न लग पाने से नई पीढ़ी को इसका अवसर नहीं मिल पा रहा है। यह देश हित में कतई नहीं है।

यह भी पढ़ें : प्रेम संबंध में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने रास्ते से हटाया अपने ही सुहाग की हत्या कर फूंका शव 

YOU MOST READ 

1  मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो

2  महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका

3  गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत

4  बनारस में एक युवक ने दरोगा को जड़ा थप्पड़ साथी पुलिस कर्मियों ने उसे अपने घेरे में लेकर बचाया

5  रमेश बुंदीले के समर्थन में चुनावी बैठक कर रहीं नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकी गई नारेबाजी हुई 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More