अनुच्छेद 370 वापस नहीं हो सकता अरविंद और उनकी सेना फ्रॉड गैंग लॉरेंस सलमान मिले हुए- बृजभूषण
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विश्नोहरपुर अपने घर पर मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने सलमान और लॉरेंस के बीच चल रहे विवाद को टीआरपी बढ़ाने का नाटक बताया। उन्होंने इस तरह का बहुत बड़ा दावा कर दिया।अपने दावे के समर्थन में उन्होंने दोनों के मिले होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों का काम हो रहा है।
अनुच्छेद 370 वापस नहीं हो सकता अरविंद और उनकी सेना फ्रॉड गैंग लॉरेंस सलमान मिले हुए- बृजभूषण
Article 370 cannot survive, Arvind and his army are in collusion with fraud gang Lawrence Salman – Brij Bhusha.Vishva Bharti : dharmendra Jaisawal : UP : Lucknow Desk : Gonda : बता दें कि कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विश्नोहरपुर अपने घर पर,उन्होंने सलमान और लॉरेंस के बीच चल रहे विवाद को टीआरपी बढ़ाने का नाटक बताया। उन्होंने कहा की चर्चा से इन दोनों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और फिल्म स्टार सलमान खान दोनों टीआरपी का खेल खेल रहे हैं।बृजभूषण ने कहा कि दोनों की जुगलबंदी में दोनों को फायदा मिल रहा है। उनकी टीआरपी बढ़ रही है।दोनों तरफ की खींचतान वाली चर्चा पर माहौल भी गर्म होता है।उसका लाभ भी मिलता है।बृजभूषण ने आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल के लोगों को एक गैंग और फ्रॉड बताया
अनुच्छेद 370 वापस नहीं हो सकता अरविंद और उनकी सेना फ्रॉड गैंग लॉरेंस सलमान मिले हुए- बृजभूषण
बृजभूषण ने कहां जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 का मुद्दा कोई फिर से वापस नहीं कर सकता। पूर्व सांसद ने अपने पूरे तेवर में यह बातें करते हुए बताया कि सलमान और लॉरेंस आपस में मिले हुए हैं।इन दोनों का काम हो रहा है।और टीआरपी बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरपी बढ़ाने के लिए दोनों आपस में मिलकर काम कर रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह से जब यह पूछा गया कि दिल्ली में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से सामान चोरी कैसे हुई। तो इस पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह अरविंद केजरीवाल को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
बृजभूषण ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे वह मुख्यमंत्री रहे हो। यहां आगे हो जाएं।लेकिन मैं उन्हें फ्रॉड मानता हूं। उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत ही आदर्शवादी रवैया अपना कर राजनीति में आए,और कहा सिक्योरिटी नहीं बांग्ला नहीं गाड़ी नहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह कुछ भी नहीं लेंगे।
बृजभूषण ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग आए बड़े ही आदर्शवादी तरीके से आए। पहले कहते थे कि गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, सिक्योरिटी नहीं लूंगा। बाद मे इन्होंने गाड़ी भी ली, बंगला भी लिया, सिक्योरिटी भी ली।
बृजभूषण शरण सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अनुच्छेद 370 पर दिए बयान पर आप कुछ कहेंगे,तो उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को फिर से वापस नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अनुच्छेद 370 पर दिए बयान पर कहा कि 370 के मुद्दे को इस दुनिया में अब कोई फिर से वापस नहीं कर सकता। बहुत सोचा समझा हुआ जनहित के लिए लिया गया यह फैसला है। बृजभूषण ने राहुल पर तंज कशा और कहा कि आज जो भी किसी को समस्या है यह उनके परिवार की ही दी हुई है।
बृजभूषण ने हरियाणा चुनाव पर भी कांग्रेस पार्टी पर तंज कशा और कहा कि इस बार हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस और उनके विरुद्ध आंदोलन चलाने वाले लोगों का मनोबल तोड़ दिया है।वहां अब इन लोगों को छटपटाहट मची हुई हुई है।
YOU MOST READ
2 वक्फ बोर्ड की बैठक में कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल मेज पर पटक दी वह घायल हुए बैठक स्थगित
3 डिजिटल अरेस्ट गैंग का शिकार होते होते बचे प्रयागराज के TV9 भारत समाचार के मंडल प्रभारी
4 25 हजार का चेक सौंप कर जीवन भर पूरे परिवार का खर्च उठाने का भरोसा दिया शिवातिवारी
5 फेसबुक पर जान पहचान बढ़ी और सात फेरे ले लिए फिर आई असली रंग में तो दूल्हे के उड़े होश