8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या घर के बगल सजे दुर्गा पूजा पंडाल मे वह पूजा देखने गई थीं
An 8 year old girl was raped and murdered, she had gone to watch the puja in the Durga Puja pandal decorated next to the house.Vishva Bharti :Vijay Kumar Patel : UP : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। वह घर के बगल में सजे दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा देखने गई थी।सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह एक खेत में एक बच्ची का लहूलुहान शव मिला।उसकी हालत देखकर आशंका प्रकट की जा रही है कि, बालिका से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई।इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची,और छानबीन शुरू कर दी।
8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या घर के बगल सजे दुर्गा पूजा पंडाल मे वह पूजा देखने गई थीं
यह भी पढ़ें : टेक होम राशन डिलीवरी न मिलने से छोटे बच्चों में कुपोषण मिटाने की योजना फंस गई है
8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या आपको बता दें कि एक मजदूर की 8 वर्ष की बेटी,गुरुवार की शाम को घर के बगल में सजे दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा देखने वह अकेली ही निकली थी। कई घंटे बीत गए और बच्ची घर नहीं लौटी,तो उसके परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी,लेकिन वह उनको नहीं मिली।
शुक्रवार की सुबह उसके घर से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में बालिका का बिना वस्त्र के लहू लुहान शव मिला। इससे उसके परिवार में मातम छा गया।इसकी सूचना मिलते ही वहां डीसीपी गंगानगर और उनके साथ कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई।
बालिका के कपड़े वहीं नजदीक के खेत में पड़े मिले। उसके सिर और शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान पाए गए।उसके शव को देखकर उसके परिजन चीख पुकार करने लगे। जबकि वहां के ग्रामीण इस पर आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी बृजेश पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि,परिवार के लोगों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।पहली नजर में दुष्कर्म करने के बाद हत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिल जाने पर असली बात का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें : टेक होम राशन डिलीवरी न मिलने से छोटे बच्चों में कुपोषण मिटाने की योजना फंस गई है
YOU MOST READ
1 कक्षा 6 पास जिला न्यायालय में 3306 रिक्त पदों मे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
2 इजरायल की मशीन से 25 साल का जवान बना देने का सपना दिखाकर ठगे 35 करोड़
3 सपा के दोनों भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का केस दर्ज
4 डिजिटल अरेस्ट से घबराहट मे शिक्षिका को हार्ट अटैक से मौत पाकिस्तान से आई थी काल
5 डॉक्टर ने कहा 25 वर्षों में पहली बार मिला ऐसा केस पेट के ऑपरेशन में निकला बालों का गुच्छा