फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दी आईएएस की तैयारी कर रही थी वह
गाजियाबाद में पटेल नगर के सुंदर जीवन लाल की बेटी सिमरन का विवाह,चार माह पूर्व मेरठ मे जागृति विहार के सेक्टर छः के सूरज पुत्र सतपाल से हुई थी।पिता ने बेटी की शादी में 40 लाख रुपए से अधिक खर्च किया था। और ब्रीजा गाड़ी दी थी।बाद में फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए की मांग करने लगे।
फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दी आईएएस की तैयारी कर रही थी वह
सिमरन ने शादी के बाद एचडीएफसी बैंक के मैनेजर के पद से इस्तीफा देकर आईएएस की तैयारी कर रही थी
“After not getting the Fortuner car and Rs 30 lakh, the newly married woman was murdered, she was preparing for IAS.Vishva Bharti : Ayush Pandey : Mukesh Kumar : Meeruthh : यूपी के मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार कॉलोनी में आईएएस की तैयारी कर रही नवविवाहिता को दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने फांसी का फंदा लगाकर मार दिया उसकी शादी चार माह पूर्व हुई थी।परिजनों ने फॉर्च्यूनर कार,और 30 लाख रुपए दहेज में न मिलने पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने थाना में खूब हंगामा किया। आरोपी पति अपने परिजनों के सहित फरार है।
फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दी आईएएस की तैयारी कर रही थी वह
यह भी पढ़ें : कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई
फॉर्च्यूनर कार और 30 लाख रुपए न मिलने पर नव विवाहिता की हत्या कर दी।यूपी के गाजियाबाद में पटेल नगर के रहने वाले सुंदर जीवन लाल ने कहा कि उनकी बेटी सिमरन का विवाह चार माहपूर्व मेरठ में जागृति विहार के सेक्टर छः के सूरज पुत्र सतपाल से हुई थी। शादी में उन्होंने खूब दहेज दिया था।40 लाख से अधिक रुपए शादी में खर्च किए थे और ब्रीजा गाड़ी दहेज में दी थी। लेकिन बेटी के ससुराली जनों ने कुछ समय बाद ही फॉर्च्यूनर कार,और 30 लाख रुपए दहेज की अतिरिक्त मांग करने लगे।
सुंदर जीवनलाल ने बताया कि सिमरन ने अपनी मां को अतिरिक्त दहेज की मांग को बताया तो उन्होंने उसे चुप रहने के लिए कह दिया।सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे बेटी से बात करने के लिए जब उसकी मां ने फोन मिलाया तो जानकारी मिली कि उसकी बेटी का शव अस्पताल में है।
सिमरन के परिजन दोपहर में मेरठ पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने कहा कि उसे रात में ही मार दिया गया है और नाइट सूट से उसका शव मिला है।उसका शव बिल्कुल नीला पड़ गया था।उसके शरीर पर चोट के निशान और गले में फंदे के निशान थे।
सिमरन के माता-पिता सुंदर और रेखा ने थाने में अपनी बेटी की दहेज के लिए हत्या किए जाने की तहरीर दी है।इसमें उन्होंने सिमरन के पति सूरज,ससुर सतपाल,सास सुनीता,सूरज का भाई सागर,एवं उसकी पत्नी प्रिया के विरुद्ध दहेज हत्या की तहरीर दी है। सिमरन के परिजनों ने थाने में खूब बवाल काटा हंगामा खड़ा कर दिया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
यह भी पढ़ें : कार दुर्घटना में युवती की मौत के बाद बहन की प्री वेडिंग सेरेमनी रोकी गई
YOU MUST READ
1.अपने समूचे परिवार को खत्म करने के बाद आरोपी खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया
2.विवाह मंडप पहुंचने से पहले ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बस पलटी आठ घायल शादी का जश्न पड़ा फीका
3.हीट वेब से 24 घंटे के भीतर हरियाणा में तीन लोगों की मौत हो गई यहां पारा 50 के करीब बना हुआ है
5.राहुल की गारंटी मोदी जी पर भारी 4 जून को केंद्र की सत्ता का परिवर्तन होने की प्रबल संभावना