- राम मंदिर सहित प्रदेश मे कई हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था अदनान-एटीएस
यूपी के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने के मंसूबों के बारे में एटीएस के अधिकारी अदनान से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।अब तक उसने कई खुलासे किये हैं।
रिपोर्ट : बीएस भल्ला : नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा गिरफ्तार किये गये आईएस का संदिग्ध आतंकी अदनान राम मंदिर सहित प्रदेश के कई हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश में जुटा था। इसी कारण से दिल्ली गई एटीएस के अधिकारियों की टीम बीते करीब 48 घंटों से उसके इरादों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। यह भी बता दें कि अदनान को एटीएस ने हाईकोर्ट के जज को धमकी देने के आरोप में बीते साल गिरफ्तार किया था,लेकिन वह करीब 5 महीनों के बाद जेल से रिहा हो गया था।
राम मंदिर सहित प्रदेश मे कई हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था अदनान-एटीएस
- ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश जारी करने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को दी थी धमकी
आपको बता दें कि भोपाल के रहने वाले अदनान ने पिछले साल जून माहीने में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश जारी करने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जज की फोटो पोस्ट करने के आलावा अदनान ने लाल रंग से काफिर भी लिखा था। इसके साथ -साथ उसने अंग्रेजी में लिखा था कि ‘काफिर का खून हलाल है, ऐसे लोगों के लिए जो दीनों (गरीबों) के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।’ जज को धमकी देने के मामले मे एटीएस ने एक्शन लेते हुए उसे भोपाल से दबोच लिया था।
5 महीने बाद जमानत पर रिहा होकर फिर से जुटा जिहादी गतिविधियों में
अदनान करीब 5 महीने के बाद जमानत पर रिहा हो गया था और इसके बाद वह भोपाल जाकर एक बार फिर जिहादी गतिविधियों मे सम्मिलित हो गया था । लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की उस पर नजर पड़ते ही उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम शनिवार को दिल्ली पहुंची और वह लगातार अदनान से पूछताछ कर रही है।
- एटीएस के अधिकारी अदनान से उसके इरादों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं
यूपी के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने से को लेकर एटीएस के अधिकारी लगातार अदनान से उसके इरादों के बारे में पूछताछ कर जानकारी ले रहे हैं। अब तक हुई पूछताछ में खुलकर सामने आया है कि वह मुस्लिमों और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने से बहुत नाराज है। वह यूपी में कितनी बार आया और किन-किन शहरों में रुका यह भी पता लगाया जा रहा है।असल मे सीरिया में बैठे खलीफा के द्वारा उसको भेजे गए कई वीडियो में राम मंदिर सहित यूपी के कई धार्मिक स्थलों के जिक्र से जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आएंगे
आपको बता दें कि आगामी 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या मे राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इसी कारण से एटीएस विशेष सतर्कता बरतते हुए अदनान के इरादों का पता लगाने में जुटी हुई है।

