छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए
A young man raped a student, another made a video and extorted Rs 20 lakh by blackmailing her.Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow : यूपी के राजधानी लखनऊ में एक युवक अपने साथी के साथ मिलकर कक्षा 11 की छात्रा को पहले होटल ले गया।फिर वहां उससे दुष्कर्म किया। युवक के दूसरे साथी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी किशोरी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा से घर में रखे हुए गहने,और रुपए लाने को बोला। युवक छात्रा का दोस्त ही था।उसने वीडियो वायरल होने के डर से,घर में किसी को बताए बिना 11 लाख रूपए नकद,और करीब नौ लाख के गहने लाकर उसे सौंप दिया।
छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए
यह भी पढ़ें : खूब लड़ा पिटबुल डॉगी कोबरा को पटक पटक कर मारा मालिक के बच्चों की जान बचा ली
छात्रा से युवक ने दुष्कर्म किया दूसरे ने बनाई वीडियो,आपको बता दें कि छात्रा की स्कूल से जब उसके वहां न जाने की शिकायत घर पर आई तो परिवार के पूछने पर मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने इस प्रकरण में मंगलवार को केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रद्युमन सिंह ने बताया कि,मंगलवार को आशुतोष नगर के रहने वाले अभिषेक मिश्रा को इंद्रपुरी मोड़ के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से छात्रा को ब्लैकमेल कर वसूले गए जेवर और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि 22 अगस्त को मानस नगर के रहने वाली एक महिला ने यूपीआई के माध्यम से एक लाख 60 हजार रुपए निकल लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जांच करने पर एक यूपीआई आईडी का पता चल गया।पुलिस उसे ट्रैक कर रही थी। इसी बीच छात्रा के स्कूल न जाने की जानकारी परिवार को हो गई।
उन्होंने बताया कि परिवार में जब छात्रा से सख्ती से पूछताछ की,तो छात्रा ने उसके साथ हुए दुष्कर्म,और उसका वीडियो बना लेने के बाद ब्लैकमेल करके लाखों रुपए अभिषेक मिश्रा के द्वारा वसूले जाने की बात बताई।
इंस्पेक्टर ने कहा कि,पूर्व में भी आईटीएक्ट की धारा में मुकदमा लिखा गया था।इसके बाद आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार करके उस पर दुराचार करने,ब्लैकमेल के साथ पोक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गईं है।
छात्रा की सहेली के द्वारा हुई युवक से पहचान होटल में किया था दुष्कर्म
घर के लोगों ने जब छात्रा से सख्ती करके पूछताछ की तो उसने बताया कि, एक सहेली के माध्यम से वह अभिषेक के संपर्क में आ गई थी।उसने घूमने का बहाना करके उसे होटल में ले गया था। वहां आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया, और उसकी कई फोटो और वीडियो बना लिए थे। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।वह जेवर और रुपए उससे लेने के साथ में ही उसका यौन शोषण करने लगा।
रिश्तेदारों के यहां से भी निकाल लिए थे रुपए
वीडियो वायरल होने से डरी सहमी छात्रा ने, अभिषेक की सभी मांगों को पूरा करने के लिए, उसके घर की अलमारी में जो भी जेवर रखे थे सभी निकाल लिए थे।फिर उसे आरोपी को देने के बाद में अपने माता-पिता के साथ-साथ दादी, यहां तक कि मौसी के खातों से भी रुपए ट्रांसफर कर लिए थे।वहीं कई बार अभिषेक को नगद रुपए भी दिए थे। जब जांच हुई तो ज्ञात हुआ कि,करीब 11 लाख रुपए नगद,और नौ लाख रूपये के गहने आरोपी अभिषेक ने छात्रा से वसूल लिए थे।
यह भी पढ़ें : खूब लड़ा पिटबुल डॉगी कोबरा को पटक पटक कर मारा मालिक के बच्चों की जान बचा ली
YOU MOST READ
1 स्कूल से घर वापस होते समय छात्रा को गैर समुदाय के युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया
2 पुरे यूपी के होटलों,ढाबों और रेस्टोरेंट चलाने वालों में योगी सरकार के नए आदेश से मचा हड़कंप
3 भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी
4 डीएम मोनिका रानी बोलीं अब तक विभिन्न आपदाओं के मद में,61 के बैंक खातों में 17.69 लाख भेजे
5 मां की इज्जत बेटे ने लूटी एक पत्नी की तरह बनकर रहने को बोला कोर्ट से उम्र कैद की सजा