- नीतीश ही रहेंगे सीएम चेहरा, राहुल अपनी जाति खुद पढ़ लें: सतीशचंद्र दुबे का बड़ा बयान
- भागलपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे का जोरदार हमला—नीतीश पर भरोसा कायम, राहुल को बताया ‘इतिहास का विषय’, ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार।बिहार की सियासत गर्म है और इसी माहौल के बीच भागलपुर पहुंचे केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल और तेज कर दी है। उन्होंने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताते हुए बीजेपी की स्थिति स्पष्ट की है। वहीं, राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने लखनऊ कोर्ट में राहुल से उनकी जाति पूछे जाने पर चुटकी लेते हुए कहा—इतिहास पढ़िए, जवाब खुद मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें : गोंडा से अयोध्या के लिए बनेगा नया छह लेन हाईवे, जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू

भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने नीतीश कुमार को लेकर साफ शब्दों में कहा, “वर्तमान में भी नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और आगामी चुनाव में भी वही चेहरा रहेंगे। उनके नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि 1990 से 2005 के बीच बिहार जंगलराज की चपेट में था, जिसे नीतीश कुमार ने संभाला और एक स्थिर शासन दिया।
जब उनसे निशिकांत दुबे के अलग मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया, “जेपी नड्डा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है, अब इस पर कुछ और कहने की जरूरत नहीं।”
राहुल गांधी पर तंज
राहुल गांधी की नागरिकता और जाति को लेकर लखनऊ कोर्ट में उठे सवाल पर मंत्री दुबे ने चुटकी लेते हुए कहा, “इतिहास पढ़िए, जवाब खुद मिल जाएगा। राहुल गांधी की मम्मी कौन हैं, उनके पिताजी कौन थे, दादा-दादी और नाना कौन थे, सब पता चल जाएगा। भारत के नागरिक हैं या नहीं, इस पर कोर्ट जाने की जरूरत नहीं, इतिहास ही काफी है।”
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार में कांग्रेस की ज़मीर और ज़मीन दोनों ही खत्म हो चुकी है।”
ममता बनर्जी पर हमला

उन्होंने आगे कहा, “ममता बनर्जी को मंदिर जाना पसंद नहीं, लेकिन नमाज़ पढ़ना पसंद है। अगर उन्हें हिंदू समाज से इतनी दिक्कत है, तो वह मुस्लिम देश में जाकर बस सकती हैं।”
सतीशचंद्र दुबे का यह बयान न केवल बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाला है, बल्कि यह साफ संकेत भी देता है कि एनडीए की रणनीति में नीतीश कुमार ही केंद्रीय भूमिका में बने रहेंगे। वहीं, राहुल गांधी और ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं को उन्होंने अपने चुटीले अंदाज़ में घेरा।
यह भी पढ़ें : गोंडा से अयोध्या के लिए बनेगा नया छह लेन हाईवे, जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू