गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों को दिया एकता, अखंडता और संविधान के सम्मान का संदेश
चित्तौड़ा।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सुहेलदेव स्मारक स्थल, चित्तौड़ा के अध्यक्ष एवं विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता श्री यशुवेंद्र विक्रम सिंह, पुत्र श्री यादवेन्द्र विक्रम सिंह जी, ने क्षेत्रवासियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री यशुवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संविधान निर्माताओं के योगदान को याद करते हुए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और भारत विश्व पटल पर और अधिक सशक्त रूप में उभरेगा।
अंत में श्री यशुवेंद्र विक्रम सिंह ने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

